पंजाब की टाइगर पहलवान और देवरिया की मंगल पहलवान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टाइगर पहलवान ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं हरियाणा की संतोष पहलवान ने बनारस की मुन्ना पहलवान को पटखनी दी। प्रतियोगिता में नेपाल बीरगंज की शिवानी और रश्मि समेत चार महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपनी ताकत का लोहा मनवाया।