काराकाट थाना क्षेत्र के सकला गांव में गुरुवार को दोपहर 3 बजे छापेमारी कर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटियों में सकला निवासी दशईं राम पिता स्व. मानकी राम तथा फकरूआ धोबी पिता दशईं धोबी शामिल है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभिक्तों को मेडिकल जाँच के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों.......