Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Jun 25, 2025
नुनुडीह NBC कॉलोनी में श्री श्री पंचदेव मंदिर प्रांगण में चल रहे 9 दिवसीय यज्ञ में आज बुधवार को यज्ञ का परिक्रमा समाप्त होने के बाद कमेटी की ओर से शरबत वितरण किया जा रहा था, शरबत वितरण में शामिल हो कर शरबत लेने लगी इसी दौरान में कुछ महिलाओं का चैन छिनतई हो गया , चैन छिनतई कर भागा रहे 6 महिलाओं को स्थानीय यज्ञ में शामिल महिलाओं ने धर दबोचा