शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी के मुद्दे को लेकर राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। इस मामले मे आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष फिरोज हैदर ने बताया कि जनपद मे यूरिया को लेकर किसानो को संघर्ष करना पड़ रहा है उनका आरोप है कि यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है।