इनर व्हील क्लब खुर्जा की ओर से श्री नवग्रह शनि मंदिर तेलिया घाट फाटक पर पुराने कपड़ों का वितरण किया गया। जिसमें महिलाओं की साड़ी, शाल, सूट, ओढनी, पर्स चूड़ियां, कंगन, चप्पल, कंघा, बिंदी और वस्त्र इत्यादि वितरित किए गए। पुरुषों के लिए कुर्ता- पजामा, और बच्चों को बिस्किट खिलौने कपड़े आदि वितरित किए, यह जानकारी सोमवार यात्री 8:00 बजे लगभग दी गई है।