जिले के तहसील मुख्यालय घट्टिया से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के नाम से पहचान रखने वाले गाँव जलवा में सत्यवीर तेजाजी महाराज को समर्पित महापर्व तेजादशमी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ ग्रामजनों द्वारा मनाई गई तेजादशमी की पूर्व संध्या पर जागरण स्वरूप नागमन्दिर पर स्थानीय तेजाजी खेल मण्डल द्वारा तेजाजी खेल का शानदार मंचन किया गया ।