निवाड़ी जिले के पठाराम ग्राम में ग्रामीणों के निकलने वाला मुख्य रास्ता पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा दीवार बना कर रास्ता बंद कर दिया है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, ग्रामीण और आमजन काफी परेशान हैं, ग्राम के कुईया पुरा मुहल्ला निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के ही रहने वाले घंसोली, कृपा राम पिता खुमान अहिरवार के द्वारा मुख्य रास्ता बंद कर दिया गया है।