गुवा थाना परिसर में मंगलवार शाम एक दुखद हादसे में जैप-09 साहेबगंज में पदस्थापित हवलदार बारगी उरांव (52 वर्ष) की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हवलदार अपने बैरक में INSAS राइफल की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो उनके सिर में लग गई। घटना शाम करीब 6 बजे की है। गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो है।