आज रविवार को व्यापार सभा पौड़ी की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर के व्यापारियों ने मनमाने कूड़ा निस्तारण शुल्क पर नाराजगी जताई। वहीं बिना सत्यापन के शहर में घूम रहे फेरी तथा कबाड़ियों पर भी अंकुश लगाने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही पालिका प्रशासन से धारा रोड बस अड्डे से गुरु राम राय जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करवाने पर भी विचार विमर्श हुआ।