डूंगरपुर। जिले के निकटवर्ती सुखावड़ी खेरवाड़ा गांव में एक महिला की जहरीले जानवर के काटने से तबियत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में भरी करवाया गया है। प्रपात जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर 1.30 बजे कोकिला पत्नी जीवनप्रकाश खराड़ी निवासी सुखबावड़ी खेरवाड़ा खेतों में घास काट रही थी। जिस पर जहरीले जानवर ने काट लिया।