निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत कपरौली गांव में गुरुवार को राम बाबा के घर में अचानक एक विशालकाय धामिन सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से सांप का सफल रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सभी ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की।