शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार बांसकुली पंचायत के बड़ाहररखी शिशु क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य विमान सिंह शामिल हुए। फाइनल मैच एफसी जूनियर बिलास्टर और एफसी अमजारी टीम के बीच खेला गया। जिसमें जूनियर बिलास्टर 1 एक गोल से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 15000 ओर उपविजेता टीम को 10000...