बदायूं में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में पर्ल लान में हरिबोल सेवा समिति बदायूं के तत्वाधान में "श्री श्रवण कुमार सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। जिसमें बदायूं विधानसभा के 60 लोग जिन्होंने अपने माता- पिता के लिए त्याग, तपस्या और विशेष सेवा की है, ऐसे लोगों को मंच पर बुलाकर श्री श्रवण कुमार सम्मान दिया गया।