तहसील मडावरा के रनगांव निवासी महिला से अज्ञात व्यक्ति ने पेन्सिल बनाने का रोजगार देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने 14900 रुपये की आन लाइन ठगी कर ली महिला ने बुधवार को सुवह करीब 11 बजे पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है अज्ञात व्यक्ति ने पेन्सिल बनाने का रोजगार देने के नाम पर ठगी कर ली। पीड़िता ने पुलिस से न्याय गुहार लगाई है।