होजरी नदी बचाओ अभियान महारैली में पहुंचे रालोपा सुप्रिमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार महारैली को किया संबोधित, जोधपुर की औद्योगिक इकाइयों का जहरीला रसायनिक पानी के करीब 15 वर्षों से कल्याणपुर पंचायत समिति के डोली अराबा क्षेत्रों में विधालय आवासीय घरों खेतों सहित श्मसान तक प्रदुषित पानी पहुंचने से जूझ रहे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।