पलिया तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। ग्राम मुंजहा, फुलवरिया, मकनपुर, चम्बरबोझ, बिलहिया फार्म, बंशीनगर और फरसैया समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के खेत पानी में डूब गए हैं। सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। लेकिन प्रशासन में अब तक पूरी ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं किसानों में फैला आक्रोश।