मलावर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मलावर थाना क्षेत्र के तवड़ियाकापुरा गांव में गुरुवार को दोपहर 2 बजे करीब रमाबाई भील को सांप ने काट लिया। जिसे परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।