अराई के दादिया में दुःखद घटना बकरियां चराने गए दो चचरे भाइयों की मौत हो गयी सोमवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार दादिया ग्राम के छोटा लांबा रोड पर दो चचरे भाइयों,16 वर्षीय साहिद और 15 वर्षीय एहसान, बकरियां चराने गये उस समय गहरे पानी के गड्ढे में डूब गए। दोनों को तुरंत निकाला गया और किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया गया। दोनो बच्चो की हुई मोत