जौरा शहर के पगारा डैम का जल स्तर बड़ा 664 फीट पहुंचा कभी भी खुल सकते हैं ऑटोमेटिक गेट। जानकारी के अनुसार बताने की पगारा डैम 664 फीट भरने के बाद कभी भी खुल सकते है ऑटोमेटिक गेट वहीं प्रशासन ने आसपास के जो डूब इलाके के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है करीबन 32 गांव में प्रशासन के द्वारा मुनादी भी कराई गई है।