ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सुखासन पंचायत के महाराजगंज गांव के जागेश्वर टोला वार्ड नंबर 14 के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। करीब 200 की आबादी वाले इस टोले में कई वर्षों से सड़क की मांग हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया। इसके बावजूद अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। टोले के लालो दास, दीपनारायण दास, उत्तिम लाल दास, बद्री दास, गरीब दास, राजेन्द्