थाना कुसमुंडा के सर्वमंगला चौकी अंतर्गत पुलिस ने 28 अप्रैल की रात लगभग 11:55 बजे एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक CGAU 12 6480 (टाटा अल्ट्रा ट्रक) को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लदा हुआ था। वाहन चालक मेहुल जातरे पिता संजय जातरे (उम्र 24 वर्ष), निवासी मंदिर चौक, बिलासपुर (वर्तमान पता - राताखार), से जब दस्तावेज