खेरवाड़ा हादसा : 16 घंटे बाद मिला तीसरा शव खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार रात महिंद्रा TUV नदी में गिर गई। गाड़ी में सवार पाँच में से दो लोग शीशा तोड़कर बच निकले, जबकि तीन फँस गए। दो शव रात को बरामद हुए, वहीं तीसरा शव मंगलवार दोपहर करीब 16 घंटे बाद नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर और SDRF टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।