कांकेर से भानु प्रतापपुर मार्ग पर ग्राम बार देवी के पास एक पुलिया में पुलिस आरक्षक की लाश मिली है साथ ही बाइक भी पास के नाले में दासी हुई मिली इससे पुलिया में बाइक आनंदित होकर दुर्घटना हो व्यस्त होने की आशंका जताई जा रही है,लाश पुलिया के किनारे होने के चलते कोई नही देख पा रहा था।फिर एक ग्रामीण ने अचानक उसको देखा।जिसके बाद से लोगों को जानकारी हुई।