बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक मासूम की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान कष्टहरिया निवासी विकास राय के तीन वर्षीय पुत्र विक्रांत कुमार के रूप में हुई है।घटना को लेकर बताया गया कि विक्रांत अपने दो-तीन दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।