बदोसराय पुलिस ने रविवार की दोपहर 3 बजे सूफी संत हजरत मलामत शाह की दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की। कोतवाल बदोसराय अजीत कुमार विद्यार्थी ने मेला कमेटी के अध्यक्ष सईद और सदस्यों से विचार विमर्श किया। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद, के के यादव ,संतोष कुमार, मोहम्मद रफीक, अकील,वैस ,लतीफ सहित कई लोग मौजूद रहे।