कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले यात्री बसों एवं स्कूल बसों की अभियान चलाकर जांच की जा रही है । इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा मक्सी रोड , आगरोद , क्षेत्र में संचालित होने वाली यात्री बसों / स्कूल बसों एवं अन्य बसों की जांच की गई।