किन्नौर ज़िला के नाथपा झूला व वांगतू के मध्य से बुधवार सुबह करीबन 8 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है। जहाँ पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण दर्जनों वाहन पत्थरों की चपेट मे आये है।इस दौरान कुछ लोगों को चोटे आने की सूचना भी मिली।वहीं मौके से पुलिस ने लोगों को हटाने का काम किया है।इस जगह पर पत्थर मंगलवार रात करीबन 11 बजे के आसपास गिरने की सूचना है।