राजसमंद के धनेरियागढ़ के पास सड़क हादसे में गोवंश की मौत, गोभक्तों ने जेसीबी से दफनाया। राजसमंद के धनेरियागढ़ में एक सड़क हादसे में गोवंश की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय गोभक्तों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया।यह घटना धनेरियागढ़ के पास खेती खेड़ा गांव में हुई। आज एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी।