बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में बारावफात का जुलूस बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और पूरे इलाके में धार्मिक जोश-खरोश का माहौल देखने को मिला। प्रशासन ने जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही और रूट पर लगातार पैनी निगरानी रखी गई।