कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म पर गस्त के दौरान एक लावारिश बच्चा को घुमते हुए बुधवार 2 बजे पाया गया । उस बच्चे से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम व पता - रैश(काल्पनिक) उम्र करीब 15 वर्ष, पता- काजीरंगा , थाना- बोकाघाट , जिला- दयूलॉन्ग प्रगनिया (असम) बताया। आगे पूछताछ में बताया कि मैं अपने घर से गुस्सा होकर ट्रेन पकड़ कर भाग गया था अब मुझे घर जाना है मुझे मेरे घर