चांदी वृंदावन पहाड़ पर आयोजित राम-लक्ष्मण साबरी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने सहित कई स्थानीय विकास मांगों को लेकर चांदी वृंदावन मोड़ पर शनिवार 10:00 बजे तीन दिवसीय महाधरना की शुरुआत हुई। यह धरना 13 से 15 सितंबर तक चलेगा। सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू चंद्रवंशी और वीणा कुमारी चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित।