चूरू पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को प्रधान दीपचंद राहड़ की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। विधायक सहारण ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे आमजन की परिवेदनाओं का संवेदनशीलता व प्राथमिकता से निस्तारण करें।