आवास विकास जैसी पॉश कॉलोनी में भी ड्रेनेज सिस्टम की हालत काफी खराब है।मंगलवार को बारिश के बाद कई गलियों में जलभराव हो गया।उदयवीर ने मंगलवार दोपहर 13:42 बजे बताया कि गंदे पानी से जाना पड़ रहा है।धीरेंद्र यादव ने बताया कि वह एक बार फिसल कर गिर भी चुका है।नाला का पानी भी सड़क पर आ जाता है