मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा विधानसभा के विधायक कैबिनेट मंत्री रहोदय प्रताप सिंह का आगमन विधानसभा के अंतर्गत हुआ है उनके द्वारा निज निवास सेवासदन में 8 दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की जिससे वह आना-जाना कर सके दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे जब उन्हें यह स्वागत मंत्री द्वारा दी गई, मंत्री का संदेश हमारी सरकार हर नागरिक के लिए कार्य कर रहीहै,