श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेले में दो दिवसीय कुश्ती दंगल के आयोजन पर पहले दिन शनिवार को दंगल में दूर-दराज से आए कई छोटे-बड़े पहलवान मेले में पहली बार दांव आजमाने के लिए मैट पर उतरे। जहां उन्होंने रोमांचक मुकाबले में अपने दांवपेंच दिखाए। दंगल में बच्चों ने भी अपना शारीरिक प्रदर्शन कर शक्ति को आजमाया।