जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मौना, ल्वेशाल, सुयालबाड़ी आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। हाईवे पर स्थित खिनापानी में पर्यटन विभाग द्वारा किए गए कार्यों में जेश्लोदेवी की गुफ़ा CHC सुयालबाड़ी, जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में विभागों की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।