Manpur, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Jul 25, 2025
मानपुर में खुद का एकलव्य स्कूल भवन नसीब नहीं हो सका है। मानपुर एकलव्य विद्यालय के आदिवासी नौनिहाल 50 किमी दूर अंबागढ़ चौकी विकासखंड में उधारी के छात्रावास में अव्यवस्थाओं के बीच रहकर पढ़ाई करने मजबूर हैं।प्रशासनिक कारिंदों की उदासीनता की पराकाष्ठा ही कहें कि पिछले साल आधे अधूरे एकलव्य विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल उद्घाटन करा दिया गया।