उदयपुर: 5 लाख की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, महिला समेत दो फरार सूरजपोल थाना पुलिस ने फतह स्कूल के बाहर हुई 5 लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए खांजीपीर निवासी अजहर खान को गिरफ्तार कर उसके घर से 3 लाख रुपए बरामद किए। वारदात की मास्टरमाइंड महिला पूजा और उसका साथी आमीन फरार हैं। यह मामला सर्वऋतु विलास निवासी ध्रुव जैन की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था।