मुरैना स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सरकारी बैंक के पास स्थित पाटौर में दबिश दी,जहां से 10 पेटी अवैध शराब और 1 पेटी बीयर,कुल 102 बल्क लीटर बरामद हुई।मौके से आरोपी को पकड़ा गया और उसके खिलाफ धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।