पिछले करीब 1 सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के बाद गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे शामली के मोहल्ला सरवरपीर में सादिक नाम के मजदूर का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। उसकी पत्नी अंजुम और 7 बच्चे घर में मौजूद थे, जिन्होंने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मलबे की चपेट में आने से अंजुम को चोट भी लगी। पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मांग की।