उग्र हो चुकी गंगा नदी की लहरें रामगढ़ क्षेत्र में कहर बरपा रही हैं। पिछले दो दिनों में, नदी के उस पार स्थित चक्की गांव में कटान के कारण 13 मकान गंगा में समा चुके हैं। उपजाऊ जमीन के बाद अब घरों के भी नदी में विलीन होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार शाम चार बजे गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर 59 मीटर तक पहुंच गया, जो लगातार बढ़ रहा है।