बद्दी में एसडीएम ऑफिस और तहसील जाने वाले एकमात्र रास्ते पर स्थित बारोटीवाला चौक पर निजी बसों के कारण जाम की स्थिति रोजाना बनी रहती है। प्रशासन द्वारा बस स्टॉप तो निर्धारित किया गया है, लेकिन निजी बस ड्राइवरों की मनमानी के कारण जाम लगा रहता है निजी बस ड्राइवरों द्वारा बसों का गलत तरीके से खड़ा करना सड़क की चौड़ाई कम होना ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी बरोटीवाला मार