शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे सहार-सक्कड़ी मुख्य मार्ग पर पेउर गांव के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेउर गांव निवासी प्रदीप चौधरी उर्फ नाथु (पिता–राम इकबाल चौधरी) सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।