बदलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में देर शाम आधा दर्जन से अधिक ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अचानक आसमान में चमकती लाइटों वाले ड्रोन देखकर लोग घरों में दुबक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस खोजबीन में जुटी रही, हालांकि मौके पर कुछ नहीं मिला। बदलापुर खुर्द से ड्रोन का वीडियो पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है.