सुगौली थाना की पुलिस ने शराबबंदी को लेकर पियक्कड़ों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना के अलग-अलग क्षेत्रों से ग्यारह पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने सोमवार को एक बजे इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी पियक्कड़ों पर विभागीय कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।