सोमवार को दोपहर 1:00 के करीब आस्था की डोर, भक्ति का जोर दोहा गांव में श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब चालदा महाराज की सोने-चांदी से सजी भव्य पालकी को भक्तों ने यमुना नदी में शाही स्नान कराया। उफनते गदेरे के तेज बहाव को न भक्तों का विश्वास रोक पाया, न ही उनके कदम डगमगाए।