रविवार को शाम 4:00 बजे रेलवे उड़ान पुल से जुड़ी एक राहत भरी खबर समाने आई है।जानकारी के अनुसार जिले के बहुप्रतिक्षित सरेखा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जहां तराई जैसे छुट-मट कार्यों को छोड़कर यह ओवर ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो चुका है।जिससे जल्द आवागमन भी शुरू किया जाएगा।