गाजीपुर।मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार सुबह करीब 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उमर अंसारी को गाजीपुर से कासगंज जेल रवाना किया गया। गाजीपुर जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने इसके स्थानांतरण की पुष्टि की है। उमर अंसारी के परिवार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था इसके बाद जेल शिफ्ट किया गया।