आज दिन मंगलवार 30 सितंबर 3:00बजे मोहखेड़ के अंतर्गत उमरानाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरानाला में एनसीसी शिक्षक पंकज कुमार चौधरी का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। चौधरी ने हाल ही में एनसीसी द्वारा आयोजित एएनओ पीआरसीएन कोर्स को अफसर प्रशिक्षण संस्थान, कामठी (नागपुर) से सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।