शनिवार को हुए चूड़ियावास स्कूल विषाक्त भोजन प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में एक आदेश जारी किया है जारी आदेश के अनुसार पोषाहार प्रभारी रामजीलाल को प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय दौसा रखा गया है गौरतलब है कि शनिवार को हुए विषाक्त भोजन प्रकरण में स्कूल के 50 के लगभग बच्चे बीमार हो गए थे